चतरा, नवम्बर 21 -- चतरा संवाददाता झारखंड रजत पर्व के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सुशासन और जन-सेवा को केंद्र में रखकर संचालित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार से पूरे जिले में विधिवत शुभारंभ हो गया। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी रोस्टर के अनुसार यह महत्वाकांक्षी जन-कल्याणकारी अभियान 21 से 28 नवंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं, प्रमाण-पत्रों, पेंशन योजनाओं एवं कल्याणकारी लाभों को त्वरित, पारदर्शी और सुलभ रूप से पहुँचाना है। अभियान के प्रथम दिन, उपायुक्त कीर्तिश्री जी स्वयं चतरा सदर प्रखंड के लेम पंचायत पहुँचीं, जहां उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लगाए गए शिविरों का विस्त...