बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- जिले में आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान शुरू हो गया है। इसी अभियान के तहत एक बड़ा जागरूकता व निस्तारण कैंप औरंगाबाद ब्लॉक के नगलाकरण गाँव में आयोजित किया गया। इस आयोजन में लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया। एलडीएम धीरज कुमार झा ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा एक अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद ब्लॉक के नगलाकरण गांव में आयोजित हुए इस कैंप में लगभग 70-75 लोगों ने अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट, बीमा दावों, शेयर और म्यूचुअल फंड से संबंधित मामलों को लेकर संपर्क किया। विभिन्न बैंकों द्वारा करीब Rs.32 लाख की राशि के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई। अग्रणी बैंक कार्यालय, बुलंदशहर ने कैंप में शामिल सभी हितधारकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कैंप में रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी रिषभ स...