पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में बच्चों की चिकित्सा सेवा के लिए अभी भी मुख्यालय के भरोसे रहना पड़ रहा है। जिले के अनुमंडल अस्पताल को छोड़कर आधे से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक के पद खाली चल रहे हैं। इन जगहों में कहीं पद खाली है तो कहीं चिकित्सक ने योगदान नहीं दिया है तो कहीं चिकित्सक पढ़ाई के लिए रिलिव पर हैं। ऐसे में अभी बच्चों को परेशानी होने की स्थिति में जिला मुख्यालय दिखाने के लिए आना पड़ता है। विभागीय जानकारी में जिले के दो अनुमंडल अस्पताल धमदाहा और बनमनखी में बच्चों के देखरेख के लिए चिकित्सक हैं। इनके अलावा जलालगढ़, बायसी और भवानीपुर में चिकित्सक हैं। जबकि आधे से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक के पद हैं, मगर सभी पद खाली हैं। इन पदों ...