पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य की सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ व बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत अनुमंडल अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा को सीएचसी की सुविधा में अपग्रेड करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। अभी जिले में दो अनुमंडल अस्पताल और दो रेफरल अस्पताल समेत तीन सीएचसी की सुविधा है। इनके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा संचालित है। इन सुविधाओं के बीच अभी भी कई चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी एक बड़ी परेशानी बनी रहती है। ऐसे में अभी जिले के अनुमंडल समेत अन्य अस्पतालों में तैनाती के लिए आधे दर्जन से अधिक चिकित्सक भेजे गए हैं। हालांकि चिकित्सकों के जरूरत के बीच यह संख्या नाकाफी है। बावजूद...