पूर्णिया, मार्च 6 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले में आधे दर्जन खाद-बीज दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। भवानीपुर प्रखंड अन्तर्गत मेसर्स सत्यम शिवम खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके लाइसेंस को रद्द किया गया है। इसी तरहह प्रखंड बी० कोठी के 02 प्रतिष्ठान एवं प्रखंड-बनमनखी के 01 प्रतिष्ठान के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को किसानों द्वारा प्राप्त शिकायत के आलोक में हरदा बाजार के 01 प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित किया गया तथा बिना पूर्व सूचना के बंद पाये गये 03 प्रतिष्ठान से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी है। उक्त जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार चौरसिया ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...