मधुबनी, सितम्बर 4 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में आधुनिक संसाधनों से लैस ऑडिटोरियम बनेगा। इससे प्रतिभा को मिलेगा बेहतर मंच मिलेगा। मधुबनी में किसी भी बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में ऑडिटोरियम की कमी हमेशा खलती है। ऐसे में जिले में शीघ्र ही आधुनिक संसाधनों से लैस ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को और बेहतर मंच मिल सके। इसको लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। ये बातें डीएम आनंद शर्मा ने बुधवार को जिला स्तरीय कला उत्सव-2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। डीएम आनंद शर्मा ने वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय कला उत्सव-2025 का विधिवत उद्घाटन किया। जिला स्तरीय समारोह में जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 9वीं से 12 वीं कक्षा के चयनित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर...