खगडि़या, अगस्त 5 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में आधा दर्जन रेलवे ढाला पर जल्द रेल ओवरब्रिज निर्माण की दरकार है। रेल ओवरब्रिज के अभाव में ढाला पर काफी देर रुकने से हलकान हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यालय स्थित संसारपुर ढाला, पसराहा व बदलाघाट रेलवे स्टेशन के दक्षिणी ढाला के पास रेल ओवरब्रिज निर्माण की निहायत ही जरूरत महसूस की जा रही है। इस ओर लोगों की मांग भी जोर पकड़ रही है। इसके अलावा तीन जगहों पर निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है। जिसमें से महज खगड़िया के मथुरापुर ढाला पर लंबे इंतजार के बाद गत जुलाई माह आरओबी निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जबकि मानसी व महेशखंूट ढाला पर रेल ओवरब्रिज निर्माण की कब की स्वीकृति मिल चुकी है। पर, अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर के मथुरापुर ढाला पर करीब 79 करोड़ की लागत से रेल ओवरब्रिज का...