समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ सक्रिय है। चुनावी प्रक्रिया के क्रम में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसकी पुष्टि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की। एसपी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि दर्ज की गई 11 एफआईआर में साइबर थाने में दो महत्वपूर्ण मामले शामिल हैं, जिनमें सोशल मीडिया पर चुनावी भ्रामकता फैलाने और मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिशें चिन्हि...