महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गहना चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी गए आभूषणों के साथ नगदी भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास पिछले माह एक महिला को बहला-फुसलाकर उसका दो मंगल सूत्र, एक जोड़ा झाला व पांच हजार रुपया लेकर फरार हुआ था। 19 जूनको दोपहर करीब 1:30 बजे पुराना परतावल में एक महिला से विश्वास में लेकर आरोपी ने चतुराई से एक जोड़ी पायल, लॉकेट, एक जोड़ी झुमका चोरी कर लिया था। पीड़िता की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर 26 जून को ग्राम बसहिया बुजुर्ग चौराहे के पास मुराली चौराहे जाने वाले मार्ग से ...