नोएडा, दिसम्बर 29 -- अप्रैल से दिसंबर के बीच हुआ था पंजीकरण, शून्य जीएसटी रिटर्न फाइल करने और कारोबार नहीं चलना बंद होने की वजह नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में आठ माह में 2200 से अधिक फर्म हो गईं। यह वे फर्म हैं, जिनका इसका साल अप्रैल से दिसंबर के बीच पंजीकरण हुआ था। इसमें लगातार शून्य जीएसटी रिटर्न फाइल करना, फर्जी कंपनियां और कारोबार नहीं चलने जैसे अहम कारण बताए जा रहे हैं। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर के मुताबिक जिले में लगभग 1.25 लाख कंपनियां जीएसटी में पंजीकृत हैं। इनमें राज्य और केंद्रीय जीएसटी, दोनों में पंजीकृत कंपनियां शामिल हैं। पंजीकृत कंपनियों में ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, मशीनरी, सेवा प्रदाता, मोबाइल समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं। विभाग के अनुसार एक अप्रैल 2025 से 28 दिसंबर 2025 गौतमबुद्ध नगर में कुल 22294...