मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में जल्द ही सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए जिले के कृषि विभाग को करीब आठ करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रबंधन के लिए दी गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रति बूंद अधिक फसल उत्पादन करने के लिए मिला है। इसके पहले जिला कृषि विभाग द्वारा विभाग के राज्य मुख्यालय को सूक्ष्म सिंचाई प्रबंधन के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया था। पिछले साल जुलाई में भेजे गए इस प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए इस साल फरवरी में राशि का आवंटन किया गया। विभाग ने यह प्रस्ताव जिले में पिछले तीन सालों से मानसून के दौरान हुई औसत वर्षा में कमी को देखते हुए तैयार किया था। विभाग ने मुख्यालय को बताया कि कम बारिश के कारण जिले में जल स्रोतों में जल स्तर क...