गाजीपुर, मार्च 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। भाईचारे और सौहार्द का पर्व होली शुक्रवार को मनाया जाएगा। वहीं गुरुवार को देर शाम तक जिले के 2281 जगहों पर होलिका दहन होगा। बुधवार की देर शाम तक शहर, कस्बों सहित ग्रामीण बाजारों में चहल पहल बनी रही। लोग सपरिवार बाजारों में कपड़े, जूते-चप्पल, रंग, अबीर, पिचकारी, सजावट व किराना आदि की दुकानों पर खरीदारी करते रहे। बाजारों में भी तरह-तरह की वेरायटी और फैशन के सामानों का चयन करने में लोगों को काफी समय लग रहा था। शहर के माल और शोरूम में शाम के बाद ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ बनी रही। होली से पहले होने वाली होलिका दहन को लेकर प्रशासन सतर्क है। पुलिस ने 2281 जगहों को चिन्हित किया है जहां पर होलिका का दहन किया किया। इसमें 72 स्थानों को पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील घोषित किया गया है। इन स्थानों पर पुलिस की निगरानी...