गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले में विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखने वाले हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा मंगलवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपद के 199 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ परीक्षा होगी, जिसमें कक्षा एक से 12वीं तक के हजारों विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह और अभिभावकों में भी उत्सुकता बनी हुई है। देश के सबसे बड़े ओलंपियाड में शामिल हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन मंगलवार को जिले के सभी प्रतिभागी विद्यालयों में एक साथ होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा से संबंधित पत्रावलियां समय से केन्द्रों पर पहुंच गई हैं। देश भर में 7500 से अधिक लाखों के पुरस्कार दिए जाएंगे। लकी ड्रॉ में कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। इस परीक्षा को ल...