बिजनौर, जुलाई 9 -- जिले में आज 72 लाख 12 हजार 400 पौधे लगेंगे। वन विभाग ने पौधरोपण की तैयारी कर ली है। वन विभाग अकेले 25 लाख और अन्य विभाग करीब 47 लाख पौधे लगाएगा। 13172 स्थानों पर जिले में पौधारोपण होगा। गंगा किनारे करीब 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग ने कंट्रोल रुम बना दिया है। बिजनौर, चांदपुर और धामपुर में अधिक पौधारोपण होगा। चांदपुर में 55 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण होगा। जिले में आज 72 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सभी विभाग मिलकर पौधारोपण करेंगे और लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण करेंगे। वन विभाग के पास पौध तैयार है। वन विभाग की नर्सरी में पहले ही पौध तैयार कर ली गई है। जिले में करीब 72 लाख पौधे लगाए जाएंगे। फलदार, छायादार सहित औषधिए पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग सहित अन्य विभागों का पौधारोपण का लक्ष्य दे दिया गया है। वन विभाग अकेले 25 लाख पौधे ...