सीवान, अगस्त 13 -- सीवान, हिप्र। जिले में आज हल्की से मध्यम बारिश के व्यापक आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अनेक स्थानों पर मंगलवार की रात से ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन, बुधवार को अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के इस अपडेट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी आपदा में आसानी से राहत-बचाव कार्य हो सकें। गौर करने वाली बात है कि अगस्त के शुरूआती सप्ताह से ही सामान्य के मुकाबले औसत वर्षापात की स्थिति अच्छी रही है। बावजूद इसके जिले में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट और बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार चल रहा है। इधर पिछले सप्ताह अच्छी बारिश से धान के किसानों को काफी राहत मिली है। क्योंकि धान की दो सप्ताह तक ब...