बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे स्नातक व परास्नातक के छात्रों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। परीक्षाओं को कराने के लिए 46 केंद्रों पर तैयारी पूरी हो चुकी है। केंद्रों पर सीसीएसयू की ओर से मिले निर्देशों के अनुसार सीटिंग प्लान लगाया गया है। नगर के डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने बताया कि सीसीएसयू द्वारा एनईपी-2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्रों की घोषणा गत दिनों कर दी गई थी। इसके बाद से परीक्षाओं की तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विषम सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा में स्नातक बीए, बीएससी व बी...