सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में 12 दिसंबर से 29 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर सभी विकास खंडों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि किसान पाठशाला का आयोजन प्रतिदिन दोपहर दो बजे से ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इस दौरान किसानों को फसली मौसम से जुड़ी तकनीकी जानकारी, आधुनिक कृषि प्रणालियों, उन्नत कृषि यंत्रों, वैज्ञानिक तरीकों, फसल सुरक्षा उपायों और नवीनतम कृषि नवाचारों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को अधिक उत्पादन, कम लागत और गुणवत्तापूर्ण खेती के लिए तैयार करना है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को ग्राम पंचायत स...