सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सीएमआर आपूर्ति का कार्य 12 जनवरी सोमवार से शुरू हो रहा है। पुलिस लाइन स्थित बिस्कोमान भवन में डीएम विवेक कुमार मैत्रेय इसका उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) की आपूर्ति की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इसका औपचारिक उद्घाटन पुलिस लाइन स्थित संग्रहण केन्द्र गोदाम संख्या 26 बिस्कोमान कृषि भवन में डीएम विवेक कुमार मैत्रेय की उपस्थिति में किया जाएगा। इस संग्रहण केन्द्र की क्षमता 1500 एमटी है। जिला प्रशासन ने आपूर्ति प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिया है, ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को समय पर अनाज उपलब्ध कराया जा सके। राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने ...