बदायूं, सितम्बर 1 -- आज से बिना हेलमेट लगाये बाइक के लिए तेल नहीं मिलेगा, ऐसे में अगर आप बाइक से कहीं जा रहे हैं तो हेलमेट जरूर लगाकर निकलें और वैसे भी हेलमेट सिर का सुरक्षा कवच है, बाइक चलाते वक्त इसका प्रयोग जरूर करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाइक चलाते वक्त हेलमेट न पहनने वालों पर सख्ती की गयी है। एक सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक विशेष अभियान नो हेलमेट नो पेट्रोल चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाना है। जिला प्रशासन द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की जा चुकी है। सभी पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालकों के लिए पेट्रोल न दें, अगर कोई जबरदस्ती करता है तो पुलिस को सूचित करें, पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने-अपने पंपों...