मऊ, मार्च 1 -- मऊ। शासन के निर्देश पर एक मार्च से गेहूं खरीद शुरू करने के लिए जिले में 56 क्रय केन्द्र पूरी तरह से तैयार हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी क्रय केन्द्र संसाधनों से लैश हो गए हैं। वहीं 7173 किसानों ने अपना गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण भी करा लिया है, जिसमें से 2759 किसानों का सत्यापन भी हो चुका है। इस बार गेंहू समर्थन मूल्य में 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अभी गेहूं तैयार होने में अभी एक माह का समय लगने की उम्मीद है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि एक मार्च से जिले में गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी जो 31 जून तक चलेगी। जनपद में किसानों के खेतों में गेहूं की फसल अभी हरी-भरी लहराती हुई नजर आ रही है। किसानों के अनुसार गेहूं फसल की कटाई करीब एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गे...