लखीमपुरखीरी, जून 1 -- जिले में रविवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर रखी हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल सात केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 3235 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के जिला समन्वयक युवराजदत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्...