नैनीताल, जुलाई 19 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में आज 20 जुलाई को रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा 21 जुलाई और 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एडीएम शैलेंद सिंह नेगी ने आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली तहत नामित सभी जिला और तहसील स्तरीय विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। एडीएम ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 20 जुलाई को जिले में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र से अति तीव्र वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है। जिसे मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को नियंत्रित करने और आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित तहसील,...