खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के पांच प्रखंडों में 11 जुलाई को पंचायत उपचुनाव की मतगणना होगी। प्रखंड मुख्यालय में पंचायत उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से होगी। गोगरी के निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ दीपक कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए चार टेबल लगाया गया है। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना स्थल के आसपास निषेधाज्ञा की धारा लगाया गया है। मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के मदारपुर पंचायत मुखिया पद के लिए उपचुनाव कराया गया। जिसमें सात उम्मीदवारो का भाग्य इबीएम से आज खुलेगा। मानसी के सैदपुर पंचायत के चार मुखिया अभ्यर्थियों का होगा फैसला: ग्राम पंचायत सैदपुर के मुखिया पद एवं पंचायत पश्चिमी ठाठा के वार्ड 18 के वार्ड सदस्य के पद के निर्वाचन के लिए मतगणना की सभी ...