सोनभद्र, मई 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में चार मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसके लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक सेक्टर व चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पूरी परीक्षा की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। नीट परीक्षा के लिए सभी केंद्र जिला मुख्यालय के पास ही बनाए गए हैं। नीट परीक्षा में कुल 432 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में दो केंद्र, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज व आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज शामिल हैं। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा क...