महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में आपदा से निपटने की क्षमता को परखने और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली की जांच के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले की सभी तहसील सदर, फरेंदा, निचलौल और नौतनवा में मॉक ड्रिल कराने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार तहसील सदर शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे तक लिटिल फ्लावर स्कूल में भूकम्प और अग्निकांड की स्थिति पर मॉक ड्रिल कराया जाएगा। फरेंदा तहसील के जयपुरिया इंटर कॉलेज में अग्निकांड की घटना, निचलौल तहसील के तारा चंद महाविद्यालय में भूकम्प का परिदृश्य व नौतनवा तहसील परिसर में बहुमंजिला भवन में आग लगने की घटना पर मॉक ड्रिल किया जाएगा। ...