भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को जिले में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही बादल छाए रहने, गर्जन, बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान की है। साथ ही इस अवधि में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस था। सापेक्ष आर्द्रता सुबह 6.40 बजे 83 प्रतिशत थी, जबकि दोपहर 1.40 बजे 89 प्रतिशत थी। जबकि पूर्वा हवा 4.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। जिले में 15.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बीएयू में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने दी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने किसानों को सलाह दी है कि धान की तैयार पौध ...