फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- फिरोजाबाद। जिले में बुधवार को एक साथ लाखों पौधे रोपित किए जाएंगे। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पौधारोपण अभियान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इस पौधारोपण महा अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम को महज सरकारी कर्तव्य समझकर नहीं बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व समझकर पौधारोपण करें। कृषि विभाग के सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ऐसे अभियानों को सफल करने के लिए जरूरी है कि जनसहभागिता अधिक से अधिक हो। क्योंकि जनसहभागिता से किए गए कार्य में स्थायित्व रहता है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के पौधारोपण के लक्ष्य को दो गुनाकर दिया गया है। इस अभियान में कुछ बड़े किसानों को भी शामिल किया जाए। जिससे ...