खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में अगले पांच दिनों तक मानसून के कमजोर रहने की संभावना है। जिसके कारण आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा। इससं तापमान चढ़ा रह सकता है। फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है। इधर मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 14 जुलाई तक की जारी पूर्वानुमान में मानसून के कमजोर रहने की संभावना जताई गई है। जिससे बारिश की उम्मीद कम है। हालांकि पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में भी एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पूर्वानुमान अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई ...