मऊ, फरवरी 23 -- मऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जनपद के सीमा में पहुंचते ही जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष इंतखाब आलम के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद गोहना शहीद चौक पर स्वागत किया गया। यहां प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता पूजा राय के आवास पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस संगठन पर मजबूती देते हुए कहा की आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर कांग्रेस का कार्यकर्ता दिखेगा। कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय, उमाशंकर सिंह, छोटेलाल, मोतीराम, धर्मेंद्र सिंह, अकरम प्रीमियर, संजय यादव, महेंद्र सोनकर, रत्नेश राय, रामकरण यादव, गौरव राय, वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य कांग्रेस ...