मऊ, जुलाई 23 -- मऊ। जनपद के किसानों में खाद की किल्लत न हो इसे लेकर विभाग काफी सतर्क है। सोमवार को जिले में 1335 एमटी डीएपी की खेप पहुंच गई। जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर अपनी निगरानी में डीएपी खाद को ट्रकों पर लोड कराया। साथ ही जनपद में संचालित 92 समितियों पर उनकी डिमांड के अनुसार ट्रकों पर लोड कर भेजवाया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लगभग 100 एमटी डीएपी को सुरक्षित स्टोर किया गया है। जनपद में किसानों की मांग के अनुसार उन्हें खाद उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। समितियों के माध्यम से किसानों के बीच खाद का वितरण किया जाएगा। यदि इस बीच किसी व्यापारी के बारे में खाद की कालाबाजारी या ओवररेटिंग की शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...