शामली, मई 21 -- भीषण गर्मी के असर लोगों की आंखों पर पढना शूरू हो गया है। जिस कारण जिला अस्पताल में आई फ्लू के रोजाना करीब 8 से 10 मरीज आने शूरू हो गए है। वही चिकित्सकों का कहना है कि जून जौलाई में यह संख्या बढकर 200 को पार हो सक्ता है। पिछले करीब एक सप्ताह से तापमान 38 से 40 तक पहुंच गया है। जिसके चलते जिला अस्पताल में आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसके चलते जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में रोजाना करीब 220 मरीजों की ओपीडी हो रही है। जिनमें बढ़ती गर्मी के चलते 10 से 15 फीसदी मरीज आंखों आखों की ऐलर्जी के और 8 से दस मरीज रोजान आई फ्लू के पहुचने शूरू हो गए है। चिकित्सकों का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से आखों में पसीना जाने से आखों में एलर्जी हो जाती है। साथ ही आई फ्लू बढती गर्मी के कारण हो रहा है। आई फ्लू से बचने के लिए ध...