सीवान, अप्रैल 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आंबेडकर स्मृति पार्क में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 जयंती सोमवार को समारोहपूर्वक मनाई जायेगी। इस मौके पर शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर से भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभा यात्रा महादेवा रोड, जेपी चौक, बबुनिया मोड़, रेलवे स्टेशन, टाउन थाना होकर आंबेडकर स्मृति पार्क पहुंचेगी, जहां सभा में तब्दील हो जायेगी। आंबेडकर स्मृति पार्क में आंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। कार्यक्रम की शुरुबात बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ होगी। संविधान निर्माता के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल जनमत क...