सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी। शनिवार रात जिले में आई तेज आंधी और हल्की बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तेज हवाओं के चलते वद्यिुत तार टूटने और पोल गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे पूरे जिले में ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। शहर से लेकर गांव तक लोग रातभर अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को ठंडी हवा और हल्की बारिश ने तो राहत दी, लेकिन बिजली गुल हो जाने से उन्हें काफी दक्कितों का सामना करना पड़ा। अंधेरे और उमस भरी रात के बीच कई घरों में कीड़े-मकोड़ों और विषैले सांपों के निकलने से लोग खासे परेशान रहे। हालांकि बिजली विभाग के अभियंताओं के अनुसार शहर में देर रात को कई जगहों पर वद्यिुत आपूर्ति बहाल करने का दावा की जा रही है। उनके द्वारा युद्धस्तर पर काम करने की भी दावा की ज...