गया, मई 24 -- जिले में अवैध बालू खनन पर पुलिस की लगातार कार्रवाई और सख्ती के बावजूद खनन माफियाओं की गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है। मोहनपुर, मुफस्सिल, बुनियादगंज, मेन और इमामगंज जैसे थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से बालू की चोरी जारी है। इन क्षेत्रों में नदी से बालू की चोरी कर रहे हैं। शनिवार को जिले के मोहनपुर, मुफस्सिल, बुनियादगंज और मेन थाना क्षेत्र के कई घाटों पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध खनन के प्रयास को विफल किया। यह कार्रवाई एसएसपी कार्यालय से जारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान चोरी किए गए बालू से लदे चार ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं और दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीमों ने यह कार्रवाई शुक्रवार रात को की थी। बताया जा रहा है कि अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद एसएसपी...