आदित्यपुर, जनवरी 24 -- चांडिल, संवाददाता। जिले में अवैध बालू उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीसी के निर्देश पर शुक्रवार तड़के सुबह करीब चार बजे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बिरडीह एवं जारगोडीह गांवों में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अभियान में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, खनन निरीक्षक समीर ओझा, ईचागढ़ एवं चौका थाना प्रभारी सहित स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। निरीक्षण के दौरान बालू लदे वाहनों को रोक कर उनसे संबंधित परिवहन दस्तावेजों, लदे बालू की मात्रा और अन्य वैधानिक प्रावधानों की जांच की गई। जांच के क्रम में 11 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं। मुख्य रूप से वाहन का पंजीकरण संख्या मिटाना या छुपाना जैसे गंभीर उल्लंघन शामिल था। संबंधित वाहनों को खनन विभाग की आधिकारिक झारखंड खनिज सूचना प्रबंधन...