औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर छापेमारी की गई। औरंगाबाद सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह के नेतृत्व में बारूण, बडे़म ओपी, नवीनगर, कुटुम्बा एवं अम्बा थाना क्षेत्रों में बारूण-नवीनगर पथ, नवीनगर-अम्बा पथ एवं आस-पास के विभिन्न स्थलों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में औरंगाबाद एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, खान निरीक्षक औरंगाबाद तथा बारूण, बडेम ओपी, नवीनगर, कुटुम्बा एवं अम्बा के गश्ती पदाधिकारी उपस्थित थे। जांच के क्रम में बारूण-नवीनगर होते हुए नवीनगर-कुटुम्बा क्षेत्र में कुल 17 वाहनों की जांच की गई। इनमें पांच वाहन बालू लदे तथा 12 वाहन फ्लाई ऐश लदे पाए गए। बालू लदे सभी वाहनों के ई-परिवहन चालान को खान एवं भूतत्व विभाग के पोर्टल पर सत्यापित कि...