रांची, अक्टूबर 3 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर (एनकोर्ड) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध अफीम की खेती से संबंधित दर्ज प्राथमिकी, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई तथा अब तक की प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने प्रस्तुत प्रतिवेदनों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले में अवैध अफीम की खेती, ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिए। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध त्वर...