मेरठ, नवम्बर 15 -- दिल्ली विस्फोट की घटना के बाद सतर्कता के बीच शुक्रवार को शहर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में हुई। मेरठ पुलिस-प्रशासन सुबह से अलर्ट मोड में रहा। संवेदनशील इलाकों, मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। मस्जिदों के आसपास पुलिस टीमें लगातार गश्त करती रहीं। एसएसपी, एसपी सिटी सहित कई अधिकारी सुबह से फील्ड में रहे। ईदगाह, लिसाड़ी गेट समेत अन्य क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से छतों, गलियों की गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग की गई। नमाज अदा करने पहुंचे लोगों ने भी निर्देशों का पालन करते हुए पूरा सहयोग दिया। कई स्थानों पर नमाज के बाद लोगों ने अमन, भाईचारे और देश में शांति की दुआ की। दिल्ली विस्फोट के बाद मेरठ सहित वेस्ट यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया था। शहर के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा घे...