खगडि़या, जुलाई 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के अलौली व चौथम थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग हादसे में एक किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अलौली थाना क्षेत्र के रौन पंचायत के बथनाहा गांव में मंगलवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक रौन पंचायत के कपिलदेव यादव का 36 वर्षीय पुत्र उदय यादव बताया गया। मिली जानकारी अनुसार वह सुबह में खेत जा रहा था इसी बीच बोरिंग चलाने के लिए खेत तक बांस पोल के सहारे से ले जाया गया बिजली तार के कटे नंगे तार के सप्तर्क में उसका पैर आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आनन फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी सहित तीन छोटे छोटे...