खगडि़या, अगस्त 21 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के बेलदौर व पौरा थाना क्षेत्रमें पिछले 24 घंटे में जन्माष्टमी पर अलग-अलग जगहों पर मृर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वही एक अन्य युवक लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की स्थलीय जांच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान कुर्बन पंचायत के गेन्हारसन गांव निवासी सुरेन मंडल के 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है मंगलवार को कुर्बन गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के मौके पर स्थापित मूर्ति को विसर्जन करने के लिए आयोजन कमेटी क...