खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले के बेलदौर, चौथम व मानसी थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में दो विवाहिता सहित ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के परिजनों में मातम फैल गया। जिले के बेलदौर थानान्तर्गत बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर तीन मुरासी गांव निवासी कृष्णदेव सिंह के पुत्र मिथुन कुमार की 30 वर्षीया पत्नी रूबी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की स्थलीय जांच की, लेकिन दोनों पक्ष में से किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिलने पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला के मायके एवं ससुराल वालों के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने का अनुरोध किया गया। इस अनुरोध को मानते हुए पुलिस ने ...