खगडि़या, अक्टूबर 24 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम जिले के महेशखूंट व बेलदौर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग जगहों पर घटनाओं में दो किशोरों की मौत हो गई। मौत की घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया। परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया। जिले के महेशखूंट थानान्तर्गत इंग्लिश बन्नी गंगा घाट में स्नान करने गये एक बालक की मौत डुबकर गुरुवार को मौत हो गई। मृतक स्थानीय समसपुर वार्ड संख्या दो समसपुर निवासी रोविन शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालक सुबह स्नान करने गंगा घाट पहुंचा। स्नान करने के दौरान अधिक पानी में जाने से डुब गया। डूबते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बालक को निकाल कर इलाज के लिए महेशखूंट के एक निजी क्लिनिक में ले गया। जहां चिकित्सक न...