खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिलेके बेलदौर व अलौली प्रखंड क्षेत्र में अलग- अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। बेलदौर के नारदपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। वही दूसरी ओर अलौली प्रखंड क्षेत्र के मोहराघाट में कमला नदी में लापता किशोर को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के नारदपुर गांव में बांध के बगल में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मंगलवार को एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका की पहचान पहचान चोढ़ली पंचायत के विशनी बथान निवासी दीपक शर्मा के 32 वर्षीय पत्नी सुजिता देवी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला अपने ननदोसी के साथ बाइक से डुमरी बाजार में आधार कार्ड बनवाने क...