खगडि़या, सितम्बर 25 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम जिले के मानसी जीआरपी, परबत्ता व बेलदौर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटनाओं में मधेपुरा जिले के मजदूर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मौत की घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मानसी जीआरपी अन्तर्गत धर्मचक गांव के पास अज्ञात ट्रेन से कटकर मधेपुरा जिले के एक मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर मधेपुरा जिले के फुलौत ओपी अन्तर्गत फुलौत गांव निवासी गायत्री चौधरी का 37 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह पंजाब में मजदूरी करता था। दुर्गा पूजा पर पंजाब से घर लोटने के दौरान अज्ञात ट्रेन से गिरकर उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसका एक पैर व एक हाथ बुरी तरह कट गया। सूचना पर स्थानीय जीआरपी द्वारा आनन फानन में मानसी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहंा जांच...