खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गई। मोरकाही बाबा टोला में डूबने से मृत की मौत हो गई तो दूसरी ओर खगड़िया स्टेशन के निकट एक ट्रेन के चपेट में आने से एक अज्ञात यात्री की मौत हो गई। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही बाबा टोला में शनिवार को गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृद्ध की पहचान मोरकाही बाबा टोला के रहने वाले स्व. देवन यादव के 75 वर्षीय पुत्र देवन यादव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग घर से निकट एक गड्ढे के किनारे शौच करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान किसी तरह से पैर फिसल गया। जिससे गढ्ढे में भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। कुछ स्थानीय लोगों ने उसके शव को गड्ढे में तैर रहा था। इसके बाद जब निकाला गया तो देखा कि उसकी मौत ह...