खगडि़या, मई 13 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले के मानसी व मोरकाही थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई घटनाओं में दो किशोरों की मौत हो गई। मानसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित अरैया गंडक नदी में सोमवार को डूबकर एक छात्र की मौत हो गया। वही छात्र की पहचान नगर पंचायत मानसी स्थित अरैया गांव निवासी निरंजन कुमार रंजन के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमन अपनी चचेरी बहन की शादी में गत सात मई को घर आया हुआ था। वही सोमवार को अपने दोस्त के साथ मानसी के अरैया गंडक नदी में नहाने के लिए गया गया था। नहाने के दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों की मदद से छात्र के शव को किसी तरह से पानी के बहार निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि छात्र इंटरमीडिएट करने के बाद पटना में बीटे...