कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी के निर्देश पर सभी संकुल संसाधन केंद्रों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। 18 सितंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षाएं चलेंगी, जिसके बाद शिक्षकों को कॉपियों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीईओ ने बताया कि 19 सितंबर से जिले के सभी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लग जाएंगे। जिन विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है, वहां के शिक्षक भी मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे। इस बार लक्ष्य है कि 20 सितंबर तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाए, ताकि समय पर परिणाम घोषित कर बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा हो सके। निगरानी के लिए अधिकारियों को मिली जिम्मेदार...