अमरोहा, मई 23 -- समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिले में हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अभ्युदय कोचिंग सेंटर चल रहा है। एक जुलाई से सेंटर का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। नए सत्र के लिए अभ्युदय सेंटर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए 92 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन जबकि 120 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया है। गत वर्ष भी करीब 200 अभ्यर्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग ली। समाज कल्याण विभाग में कोर्स कोर्डिनेटर सुमित कुमार के मुताबिक अभ्युदय सेंटर पर एक जुलाई से 30 अप्रैल तक यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग दी जाती है। इसके अलावा एक जुलाई से 25 अप्रैल तक नीट, जेईई आदि की भी निशुल्क कोचिंग अभ्यर्थियों को दी जा रही है। प्रतिदिन विषयवार 90-90 मिनट की क्लास सेंटर पर चलती हैं। अभ्यर्थियों को निशुल्क ...