गया, जुलाई 16 -- गया जी सहित दक्षिण-पश्चिम बिहार के ऊपर बने लो प्रेशर के प्रभाव से जिले भर में भारी बारिश हुई। मंगलवार की रात से बुधवार तक जिले दक्षिणी क्षेत्र के प्रखंडों में मध्यम से भारी वर्षा हुई। शहर में तो कम लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के असर से जनजीवन प्रभावित है। गया जी शहर क्षेत्र में 66.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में सबसे अधिक बारिश डोभी प्रखंड में 186.8 मिलीमीटर हुई। सबसे कम गुरुआ में 25.2 एमएम। दक्षिणी हिस्से वाले प्रखंड बांकेबाजार में 156 बाराचट्टी में 162.2 एमएम, बेलागंज में 103.2, बोधगया में 53.7, आमस में 72.2, अतरी में 54.8, डुमरिया में 80, फतेहपुर में 80.2, गुरारू में 68.6, गुरुआ में 25.2, इमामगंज में 130.2, खिजरसराय में 56.4 और कोंच में 41.2 एमएम बारिश हुई है। गया जी जिले भर में मानसून सीजन यानी 1 जून से ल...