सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय स्कूलों की जर्जर हालत व वहां पर व्याप्त गंदगियों को लेकर जो फरमान जारी किया है इससे जिले में भी सक्रियता बढ़ गई है। डीएम व बीएसए को भौतिक सत्यापन के बाद रिपोर्ट देनी है कि जिले में कितने जर्जर विद्यालय हैं और वहां पर साफ-सफाई की क्या व्यवस्था है। सीएम के फरमान के बाद अधिकारी एक्टिव हो गए हैं। जिले में पहले ही 312 परिषदीय विद्यालयों को जर्जर चिन्हित किया गया है। इनमें से 173 का ध्वस्तीकरण भी कराया जा चुका है पर 139 अभी बाकी हैं। इसमें किसी की छत फटी है तो किसी की दीवारें जर्जर हैं। ऐसे विद्यालयों से बच्चों के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्कूलों के जर्जर भवनों की दशा तो सुधरेगी ही वहां पर शायद अब गंदगी न दिखाई दे। हिन्दुस...